पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम के मार्गदर्शन में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा दिनांक 08/07/2024 को होप एकेडमी स्कूल टीकमगढ़ (म.प्र.) में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को 03 नवीन अपराधिक अधिनियम-2023, सड़क सुरक्षा एवं गुड सेमेरिटन (अच्छे व्यक्ति) योजना एवं साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम ने विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर उन्हें 01 जुलाई 2024 से प्रारंभ किए गए 03 नवीन अपराधिक अधिनियम-2023 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यातायात थाना प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री कैलाश कुमार पटेल ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा एवं गुड सेमेरिटन योजना के बारे में जानकारी दी। साइबर सेल प्रभारी श्री मयंक नगायच ने साइबर अपराध क्या होते हैं तथा उनसे कैसे बचा जा सकता है के बारे में बताया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को साइबर अपराध एवं यातायात सुरक्षा से संबंधित पंपलेट भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी,विद्यालय प्रबंधन पदाधिकारी, शिक्षक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।