पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मण्डलोई के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवं SDOP जतारा श्री अभिषेक गौतम एवं टीकमगढ़ SDOP श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में इनामी / फरारी ,स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के अन्तर्गत थाना पलेरा द्वारा पिछले 07 साल से फरार 02 स्थाई वारंटी वीरेंद्र पिता रामदयाल यादव एवं वीरन यादव निवासी बेडरी को मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्र में स्थाई वारंटियों की तामीली हेतु अभियान चलाकर पिछले 01 माह में 32 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय में पेश किया जा चुका है ।
सराहनीय योगदान-
थाना पलेरा की उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पलेरा निरीक्षक मनीष मिश्रा,आरक्षक भास्कर,ज्ञानेद्र सहित थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा स्थाई वारंटी की तामीली का अभियान निरंतर जारी रहेगा