माननीय न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश, श्री द्वारकाधीश वंशल द्वारा दिनांक 09 नवम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई के साथ पुलिस लाइन परिसर स्थित “दिशा लर्निंग सेंटर” का भ्रमण किया गया। इस दौरान माननीय न्यायमूर्ति महोदय ने अध्ययनरत विद्यार्थियों से सौहार्दपूर्ण एवं प्रेरक संवाद स्थापित करते हुए उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया।

पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने माननीय न्यायमूर्ति महोदय को दिशा लर्निंग सेंटर की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि टीकमगढ़ पुलिस द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यहां शांत, अनुशासित एवं प्रेरक अध्ययन वातावरण सृजित किया गया है। सेंटर में विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तकें, समाचार पत्र, मैगज़ीन, वाई-फाई सुविधा एवं निरंतर मार्गदर्शन सत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों को परीक्षा तैयारी से संबंधित उपयोगी सुझाव एवं प्रोत्साहन भी प्रदान किए जाते हैं।

इस पहल के उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त हुए हैं — पिछले सत्र में दिशा लर्निंग सेंटर के 30 से अधिक विद्यार्थी एम.पी. पुलिस, एस.एस.सी., व्यापम एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर चयनित हुए हैं, तथा यह सफलता का क्रम सतत जारी है।

माननीय न्यायमूर्ति श्री वंशल ने टीकमगढ़ पुलिस द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए इस सार्थक एवं प्रेरणादायी नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल न केवल युवाओं को दिशा प्रदान कर रही है, बल्कि समाज में पुलिस की जनसेवी एवं प्रगतिशील छवि को भी सुदृढ़ कर रही है। उन्होंने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को इस अवसर का पूर्ण लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती प्रवीणा व्यास, जिला न्यायालय के सभी न्यायाधीशगण, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, एस.डी.ओ.पी. टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बृजेन्द्र चाचोदिया, थाना प्रभारी देहात निरीक्षक चंद्रजीत यादव, सूबेदार उत्तम सिंह सहित पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content