जिला टीकमगढ़ में पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में “महिला सुरक्षा, स्वतंत्रता एवं सम्मान” को समर्पित विशेष अभियान निरंतर प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं के प्रति सुरक्षा की भावना को सशक्त बनाना, उनमें आत्मविश्वास विकसित करना और समाज में समान अधिकारों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है।

महिलाओं तक सुरक्षा और सहयोग का संदेश पहुँचाने के लिए जिले में पाँच विशेष दल — नीड, परी, भरोसा, सहारा और आसरा — गठित किए गए हैं। ये टीमें क्षेत्रीय स्तर पर जाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं, जिनमें आत्मरक्षा प्रशिक्षण, हेल्पलाइन जानकारी और सामाजिक सुरक्षा से संबंधित सुझाव शामिल हैं।

लिधोरा में ‘परी वर्ग’ का कार्यक्रम — छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा और सुरक्षा के गुर

दिनांक 06 नवम्बर 2025 को लिधोरा थाना पुलिस द्वारा स्थानीय विद्यालय में ‘परी वर्ग’ के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को आत्मरक्षा की व्यवहारिक तकनीकें सिखाई गईं और उन्हें स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं व्यक्तिगत सुरक्षा से जुड़ी जानकारियाँ दी गईं।
इसके साथ ही ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ के विषय पर छात्राओं को संवेदनशील जानकारी प्रदान की गई तथा महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर साझा किए गए ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें।

महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर:

* महिला हेल्पलाइन : 1090
* साइबर हेल्पलाइन : 1930
* पुलिस आपातकालीन सेवा : 112

टीकमगढ़ पुलिस का उद्देश्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि समाज में महिलाओं और बालिकाओं के लिए सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता का वातावरण तैयार करना है।

keyboard_arrow_up
Skip to content