जिला टीकमगढ़ में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में एक संगठित एवं सुनियोजित अभियान संचालित किया गया।
उक्त अभियान के अंतर्गत थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में गुंडा सूचीबद्ध, निगरानीशुदा तथा सजायाफ्ता अपराधियों की औचक जांच एवं गतिविधियों की गहन समीक्षा सुनिश्चित करें। यह कार्रवाई दिनांक 16 जुलाई 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), टीकमगढ़ एवं जतारा के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई।
अभियान के अंतर्गत संपादित प्रमुख कार्यवाहियाँ:
* कुल 33 गुंडा प्रवृत्ति के व्यक्तियों की शिनाख्त कर आवश्यक जानकारी संकलित की गई।
* 16 निगरानीशुदा अपराधियों की गतिविधियों का परीक्षण किया गया।
* 07 सजायाफ्ता अपराधियों की स्थिति का भौतिक सत्यापन किया गया।
* 08 हाल ही में कारावास से मुक्त अपराधियों की गतिविधियों की समीक्षा की गई।
निरीक्षण के मुख्य निष्कर्ष:
* स्थानीय आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की वर्तमान उपस्थिति एवं गतिविधियों का तथ्यात्मक परीक्षण किया गया।
* जो व्यक्ति निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए, उनके विरुद्ध प्रचलित विधि के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
* रात्रिकालीन भ्रमण के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर उद्देश्यहीन रूप से उपस्थित व्यक्तियों से पूछताछ कर संभावित आपराधिक गतिविधियों का आंकलन किया गया।
जनसामान्य हेतु निर्देशात्मक अपील:
जिले के नागरिकों से अपेक्षा की जाती है कि वे रात्रिकाल में अनावश्यक रूप से घर से बाहर न रहें तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध या विधि विरुद्ध गतिविधि के संबंध में तत्काल पुलिस को सूचित करें।
– उद्देश्य एवं सतत प्रयास:
टीकमगढ़ पुलिस का यह अभियान शांति, विधिसम्मत व्यवस्था तथा अपराधमुक्त वातावरण की स्थापना हेतु एक सतत प्रयास है।
इस प्रकार की निगरानी कार्यवाहियाँ आवश्यकतानुसार नियमित रूप से संपादित की जाती रहेंगी।