पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह एवं एसडीओपी टीकमगढ़/जतारा के मार्गदर्शन में प्रदेश स्तरीय “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत आज दिनांक 17 जुलाई 2025 को जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में नशा विरोधी जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें व्अभियान की कार्ययोजना अनुसार आज व्याख्यान,शपथ ग्रहण कार्यक्रम,लघु फ़िल्म प्रदर्शन किए गए ।
🔸कार्यक्रमों के दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव, समाज पर पड़ने वाले परिणाम, तथा युवाओं के उज्जवल भविष्य पर खतरे की जानकारी दी गई।
प्रोजेक्टर के माध्यम से लघु फ़िल्में, सोशल मीडिया रील्स, एवं जागरूकता वीडियो प्रदर्शित कर युवाओं को नशा मुक्ति का प्रेरक संदेश दिया गया।
🔸अभियान की कार्ययोजना अनुसार विद्यालयों के आसपास तंबाकू/सिगरेट की गुमटियों की उपस्थिति न हो — यह सुनिश्चित करने हेतु निरीक्षण किया गया। साथ ही, आसपास की दुकानों पर नशे की सामग्री की बिक्री की जांच कर सख्त हिदायतें दी गईं।
👉इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व आमजन को नशामुक्त समाज की शपथ दिलाई गई एवं पंपलेट वितरण कर जागरूकता को और मजबूत किया गया।
♦️यह अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक पूरे प्रदेश में संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन रचनात्मक गतिविधियों, प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों, एवं स्थलीय निरीक्षण के माध्यम से नशा उन्मूलन हेतु व्यापक जनजागरूकता सुनिश्चित की जा रही है।
💥 टीकमगढ़ पुलिस द्वारा यह अभियान युवाओं में आत्मविश्वास, स्वस्थ जीवन, एवं स्वावलंबन को बढ़ावा देते हुए नशे के विरुद्ध सामाजिक चेतना जागृत कर रहा है।