पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा एक *सामाजिक जन-जागरूकता अभियान* संचालित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य – समाज को अपराधों और सामाजिक बुराइयों से मुक्त करना है ।
➤ अभियान के अंतर्गत कार्य:
* जनचौपालों का आयोजन
* संवाद सत्र एवं शिविर
* युवाओं, महिलाओं, सामाजिक संगठनों की भागीदारी
* ग्रामीण व दूरस्थ अंचलों में फोकस्ड कार्यक्रम
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह,एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे,एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने थाना क्षेत्र में सक्रियता से अभियान अंतर्गत आमजन को सामाजिक कुरीतियों के दुष्परिणामों को अवगत कराते हुए इनसे से दूर रहने की समझाइस दी जा रही है ।
📝 20 जुलाई 2025 को आयोजित कार्यक्रम के प्रमुख विषय:
* दहेज प्रथा एवं बाल विवाह
* भ्रूण हत्या व नशाखोरी
* बाल श्रम, लिंग असमानता
* घरेलू हिंसा व वृद्ध उपेक्षा
* सामाजिक आयोजनों में अनावश्यक खर्च व डीजे दुरुपयोग
अधिकारियों का संदेश:
“सामाजिक कुरीतियाँ समाज की नींव को कमजोर करती हैं। पुलिस और जनता साथ मिलकर ही स्थायी परिवर्तन संभव है।”
🎯 मुख्य फोकस क्षेत्र:
* आदिवासी बहुल ग्राम
* सीमावर्ती पिछड़े क्षेत्र
* शहरी सीमा से दूर बस्तियाँ
📌 प्रमुख पहलें:
* नशा मुक्ति जनजागरण
* महिला सुरक्षा हेतु अभियान – नीड, परी, भरोसा, सहारा, आसरा, लैला-मजनू
* प्रतिभा सम्मान योजना (ग्रामीण युवाओं के लिए)
📞 आपातकालीन संपर्क:
100 | 1030 | 1930
स्थानीय थाना/चौकी नंबर भी उपलब्ध
👉SP श्री मंडलोई का संदेश:
“यदि हमें अपराधमुक्त समाज चाहिए, तो पहले कुरीतियों से मुक्ति ज़रूरी है। पुलिस और समाज को एकसाथ चलना होगा।”
टीकमगढ़ पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि इस अभियान का हिस्सा बनें और समाज को सकारात्मक दिशा दें।