पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को थाना/चौकी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए स्थित बैंकों में आकस्मिक चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि इस कार्यवाही का उद्देश्य बैंक परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना तथा आमजन को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है ।

🔸पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यह कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह एवं एसडीओपी टीकमगढ़/जतारा के मार्गदर्शन में संचालित की जा रही है , जिसके तहत संपूर्ण जिले के थाना/चौकी क्षेत्रों में बैंकों एवं एटीएम की नियमित चेकिंग की जा रही है।

👉इसी क्रम में दिनांक 18-11-2025 को बुढेरा थाना प्रभारी उप निरीक्षक मनोज यादव ने पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के ग्रामीण बैंकों में सुरक्षा निरीक्षण कर बैंक स्टाफ से संवाद किया गया। इस दौरान बैंक में उपस्थित नागरिकों को भी सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई।
इस चेकिंग के दौरान निम्न कार्यवाही की जा रही है :-

* बैंक परिसर एवं एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
* बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षा गार्ड को सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक किया गया ।
* सीसीटीवी कैमरों को सुचारू रूप से संचालित रखने के निर्देश दिए गए ।
* आपातकालीन परिस्थिति में त्वरित सहायता हेतु नजदीकी थाना/चौकी से संपर्क करने के लिए संपर्क नंबर नोट कराए ।
* आमजन को बैंकिंग कार्य करते समय सतर्कता एवं सावधानी बरतने की समझाइश दी गई ।

🔸बैंकों में आमजन की सुविधा एवं भीड़ प्रबंधन हेतु बैंक प्रशासन के सहयोग से समुचित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं।

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही जिलेभर में नियमित रूप से की जारी रहेगी, जिससे आमजन को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध हो सके।

keyboard_arrow_up
Skip to content