टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मण्डलोई के मार्गदर्शन में जिलेभर में “अभियान मुस्कान” के तहत नाबालिक बच्चों की खोजबीन, सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु सतत अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य उन मासूम चेहरों पर फिर से मुस्कान लाना है जो किसी कारणवश अपने घर-परिवार से बिछड़ गए हों।

इसी उद्देश्य के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह एवं एसडीओपी श्री राहुल कटरे के निर्देशन में, थाना प्रभारी देहात निरीक्षक चंद्रजीत यादव के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। यह टीम अपराध क्रमांक 361/2025, धारा 137(2) बी.एन.एस. के अंतर्गत दर्ज नाबालिक बालिका (परिवर्तित नाम “अंजली”) के अपहरण प्रकरण की जांच में निरंतर सक्रिय रही।

पुलिस टीम ने सतत प्रयास, मुखबिर तंत्र की सहायता एवं सूझबूझ के साथ कार्य करते हुए केवल 24 घंटे के भीतर बालिका को सुरक्षित दस्तयाब किया। तत्पश्चात बालिका को आवश्यक परामर्श एवं देखरेख के उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया गया। बालिका की सकुशल वापसी पर परिवारजनों की आँखों में उमड़ी खुशी और कृतज्ञता पुलिस टीम के समर्पण की सच्ची पहचान बनी।

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक चंद्रजीत यादव, प्रधान आरक्षक विकास मिश्रा, आरक्षक राघवेंद्र शर्मा तथा महिला आरक्षक शिवानी की उल्लेखनीय भूमिका रही।
टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मण्डलोई ने पूरी टीम को उनके तत्पर एवं मानवीय प्रयासों के लिए बधाई देते हुए प्रशंसा व्यक्त की है।

टीकमगढ़ पुलिस नाबालिक बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण एवं पुनर्वास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।
पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल निकटतम थाना या डायल 112 पर दें।

keyboard_arrow_up
Skip to content