डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं आमजन को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉक्टर हिमानी खन्ना एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के करकमलों द्वारा थाना बलदेवगढ़ में “साइबर हेल्प डेस्क” का भव्य शुभारंभ किया गया।

➡️ इस अवसर पर आईजी महोदया ने टीकमगढ़ जिले में संचालित इस नवाचार की सराहना करते हुए इसे “जन-हितैषी व दूरदर्शी पहल” बताया और सागर ज़ोन के अन्य जिलों में भी इसी मॉडल को अपनाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “आज साइबर अपराध सबसे तीव्र गति से फैलने वाला अपराध है, और इससे बचाव का सबसे कारगर उपाय है – जनजागरूकता।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि न तो कोई बैंक अधिकारी कभी ओटीपी या गोपनीय जानकारी मांगता है, और न ही “डिजिटल अरेस्ट” जैसी कोई वैधानिक प्रक्रिया अस्तित्व में है। आमजन को ऐसे धोखाधड़ी के मामलों से सतर्क रहने एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।

👉 पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि जिले के प्रत्येक थाने में साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना की जा रही है, जहां प्रशिक्षित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी नागरिकों को त्वरित सहायता प्रदान करेंगे। साथ ही, इन हेल्प डेस्कों के माध्यम से क्षेत्र में साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे।

💥 इस लोकार्पण समारोह में नगरपालिका बलदेवगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी मिश्रा, एसडीएम श्रीमती भारती मिश्रा, एसडीओपी श्री राहुल कटरे, तहसीलदार श्री अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी निरीक्षक प्रीति भार्गव सहित क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक एवं पुलिस बल उपस्थित रहे।

▶️ यह साइबर हेल्प डेस्क आमजन को न केवल अपराध के बाद सहायता प्रदान करेगी, बल्कि साइबर अपराधों के प्रति जागरूक और सशक्त नागरिक निर्माण की दिशा में भी एक प्रेरणादायी कदम सिद्ध होगी।

keyboard_arrow_up
Skip to content