सागर जोन अंतर्गत अपराधों की रोकथाम एवं फरार आरोपी, स्थायी / गिरफ्तारी वारण्ट की तामीली एवं अपराधियों की धरपकड़ इत्यादि कार्यवाही किये जाने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन डॉ हिमानी खन्ना के निर्देशानुसार दिनांक 23-24.08.25 की रात्रि में सागर जोन अंतर्गत जिलों में कॉम्बिंग गस्त करायी गई। कॉम्बिंग गस्त दौरान समस्त अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्रांतर्गत थानों का आकस्मिक भ्रमण किया गया तथा समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने थाना के पुलिस बल के साथ अपने थाना क्षेत्र में गस्त की गई एवं क्षेत्र के मुख्य स्थानों पर चैकिंग करायी गई।

कॉम्बिंग गस्त दौरान सागर जोन अंतर्गत 154 स्थायी वारण्ट, 413 गिरफ्तारी वारण्ट तामील किये गये । कुल 18 जिला बदर आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने से विधि अनुरूप कार्यवाही की गई व 37 विभिन्न अपराधों में फरार अपराधियों की गिर० की गई। गस्त दौरान 275-हिस्ट्रीशटर, 600-गुण्डा बदमाश एवं 73 जेल से पैरोल पर रिहा सजायाफ्ता अपराधियों की चैकिंग की गई। अवैध शराब विकय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये कुल 111 प्रकरण दर्ज किये गये। इसके अतिरिक्त आर्म्स एक्ट/जुआ-सट्टा एक्ट के तहत 21 प्रकरण दर्ज किये गये। थाना क्षेत्र के मुख्य स्थानों पर 479 संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की गई व 147 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर कुल 79,100/- रूपये समन शुल्क प्राप्त किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content