जिला टीकमगढ़ में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा स्कूल परिवहन वाहनों में सुरक्षा मानकों के अनुपालन एवं चालक–परिचालक के पूर्ण सत्यापन हेतु जिला स्तरीय विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात थाना को शहर में प्रभावी एवं सतत चेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में एएसपी श्री विक्रम सिंह कुशवाहा तथा एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी यातायात श्री कैलाश पटेल के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम—जिसमें सूबेदार आर्या पाराशर एवं ट्रैफिक थाना स्टाफ शामिल रहा—ने दिनांक 21 नवम्बर 2025 को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्कूली वाहनों की विस्तृत जाँच की।
चेकिंग के दौरान—
* ओवरलोडिंग की स्थिति
* वाहनों के आवश्यक दस्तावेज
* चालक एवं वाहन स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन
* बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले उपकरणों एवं आपातकालीन संसाधनों की उपलब्धता
का गहन निरीक्षण किया गया। पुलिस टीम ने बच्चों से भी यात्रा के दौरान होने वाली गतिविधियों एवं सुरक्षा संबंधी अनुभवों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, और इस दिशा में जिला पुलिस द्वारा सतत, जिम्मेदार एवं संवेदनशील कार्रवाई जारी रहेगी।





