टीकमगढ़ पुलिस केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के हर उस कोने तक पहुँचना चाहती है जहाँ संवेदनाओं की ज़रूरत है। इसी उद्देश्य को सार्थक करते हुए पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोंई के कुशल मार्गदर्शन में महिला सेल की टीम ने श्रेया मानव कल्याण समिति द्वारा संचालित बाल गृह, टीकमगढ़ का भ्रमण किया।
🔺इस अवसर पर महिला सेल की टीम ने बाल गृह में निवासरत नन्हें बच्चों से आत्मीय संवाद स्थापित कर उनकी पढ़ाई, जीवन और भविष्य की आकांक्षाओं को जाना। बच्चों ने मासूम मुस्कान के साथ अपने अनुभव साझा किए, वहीं टीम ने उनकी शैक्षणिक समस्याओं को समझकर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
🔸 कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक एवं ऊषाकर चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के सहयोग से बच्चों को स्कूल बैग, कम्पास बॉक्स, टॉफियाँ एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गई। इस पहल ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उनके मन में आत्मविश्वास की नई किरण जगाई।
👉 पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोंई ने कहा कि –
“बच्चों की मुस्कान से बड़ी कोई उपलब्धि नहीं। यदि हम उनके सपनों को पंख देने में योगदान कर पाए तो यही समाज के प्रति हमारी सबसे बड़ी सेवा होगी।”
इस भावनात्मक पहल में महिला सेल से प्रधान आरक्षक रानू विश्वकर्मा, महिला आरक्षक कीर्ति बुंदेला, मानसी तिवारी एवं आरक्षक हरिकिशन यादव की सक्रिय उपस्थिति रही।
✨ इस संवेदनशील अभियान ने यह संदेश दिया कि पुलिस केवल सुरक्षा की गारंटी ही नहीं, बल्कि समाज की धड़कनों को महसूस करने वाली संवेदनशील शक्ति भी है।