पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में जिला टीकमगढ़ में “हेल्पिंग हैंड अभियान” संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है – प्रत्येक थाना/चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में आमजन की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनें, उनका त्वरित निराकरण करें और आवश्यकतानुसार हरसंभव सहायता प्रदान करें।
🔸इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह एवं एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक अत्यंत सराहनीय कार्य किया गया।
👉दिनांक 05 सितम्बर 2025 को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान एक मासूम बच्ची अलसिफा (उम्र 4 वर्ष) भीड़ में अपने माता-पिता से बिछड़ गई थी। बच्ची भयभीत थी और अपना पता बताने में असमर्थ थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतवाली के एचसीएम मनीष भदौरिया, प्रआर मुकेश एवं आर बृजेन्द्र दांगी ने तुरंत पहल करते हुए बच्ची के माता-पिता की तलाश प्रारंभ की।
🔺लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने बच्ची के पिता हफ़ीज तनय क़ासिम खान एवं माता रूबिना, निवासी मोटे का मोहल्ला, टीकमगढ़ को खोज निकाला और सुरक्षित रूप से बच्ची को उनके सुपुर्द किया। बच्ची को पाकर परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू थे और परिवार के चेहरों पर मुस्कान लौट आई।
✨यह कार्य न केवल पुलिस की संवेदनशीलता और सतर्कता का उदाहरण है, बल्कि “जनसेवा ही सर्वोत्तम सेवा” की भावना को भी जीवंत करता है।