टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा दिनांक 16 नवम्बर 2025 को थाना बड़ागांव परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के आमजन, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं जनप्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में सहभागी होकर महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए।

एसपी श्री मंडलोई ने टीकमगढ़ पुलिस की “नवपहल” के अंतर्गत संचालित जनकल्याणकारी अभियानों की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस समाज के हर वर्ग तक सुरक्षा, सहायता और विश्वास का वातावरण स्थापित करने हेतु निरंतर तत्पर है।
मुख्य अभियानों में—

* नीड, परी, भरोसा, सहारा, आसरा जैसे महिला सुरक्षा अभियान
* युवाओं को सकारात्मक दिशा देने हेतु युवा जोड़ो अभियान
* समाज को कुरीतियों, नशे एवं अपराधों से मुक्त करने हेतु जिला स्तरीय जनजागरण अभियान
* छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु मजनू अभियान
* उभरती प्रतिभाओं को मंच देने हेतु प्रतिभा सम्मान अभियान

एसपी ने बताया कि इन प्रयासों का सकारात्मक प्रभाव जिले में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है—

👉 जनसंवाद चौपाल का असर – शिकायतों में 36% की कमी
* जनसंवाद चौपाल का असर -गाँव गाँव पुलिस की जन संवाद चौपाल का सकारात्मक परिणाम सामने आया है जिससे आमजन के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय को प्राप्त होने बाली शिकायतों में पिछले वर्ष की तुलना मे 36% की कमी आई है ।

ये आंकड़े जनता और पुलिस के बीच बढ़ते भरोसे के प्रतीक हैं।

एसपी श्री मंडलोई ने आगे बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण हेतु—

* सघन गश्त,
* संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी,
* तथा मुखबिर तंत्र को और मजबूत करने जैसे कदम लगातार उठाए जा रहे हैं।
नशे के कारोबार में शामिल तत्वों पर कड़ी कार्रवाई जारी है। पुलिस द्वारा आयोजित जागरूकता शिविरों में नागरिकों को संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

जनसंवाद में उपस्थित नागरिकों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए उन्होंने शीघ्र एवं उचित समाधान का आश्वासन दिया। उपस्थित जनों ने पुलिस अधीक्षक के मानवीय, सहज एवं संवादात्मक दृष्टिकोण के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में उपस्थित

रक्षित निरीक्षक श्री कनक सिंह चौहान, थाना प्रभारी बड़ागांव निरीक्षक नरेंद्र वर्मा, तहसीलदार बड़ागांव, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु एवं समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहा।

keyboard_arrow_up
Skip to content