महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादित वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा 19 नवम्बर 2025 को “मजनू अभियान” के तहत विशेष कार्रवाई संचालित की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा तथा एस.डी.ओ.पी. श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में *महिला थाना पुलिस की टीम ने दिनांक 19 नवम्बर 2025 को शहर के महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर अचानक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का मूल्यांकन किया। महेंद्र सागर तालाब क्षेत्र सहित शहर के पार्कों, पिकनिक स्पॉट, होटल-लॉज एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस दल ने संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखते हुए आवश्यक पूछताछ की। जिन व्यक्तियों के व्यवहार में शंका पाई गई या जिनके पास उचित कारण नहीं था, उनके विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्रवाई की गई।
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा निरंतर की जा रही इस सघन निगरानी का प्रभाव भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
👉पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई के अनुसार, छात्राओं को सुरक्षित परिवेश उपलब्ध कराने हेतु संचालित “मजनू अभियान” के परिणामस्वरूप छेड़छाड़ जैसे अपराधों में पिछले वर्ष की तुलना में 22.3% की उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है।
🔺अब तक 616 से अधिक व्यक्तियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। पकड़े गए युवकों के अभिभावकों को बुलाकर समझाइश दी जा रही है, ताकि उन्हें जिम्मेदार सामाजिक व्यवहार के प्रति प्रेरित किया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस सार्थक प्रयास में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक मथुरा प्रसाद, उप निरीक्षक धनवंती, महिला प्रधान आरक्षक रामसखी, प्रधान आरक्षक अवधेश खटिक एवं आरक्षक प्रदीप रावत का विशेष योगदान रहा है।
टीकमगढ़ पुलिस समाज में शालीन, सुरक्षित एवं सम्मानजनक वातावरण निर्मित करने के अपने संकल्प के साथ आगे भी “मजनू अभियान” को दृढ़ता से जारी रखेगी।





