सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के प्रभावी एवं समयबद्ध निराकरण के मामले में अक्टूबर माह की दिनांक 21 नवंबर 2025 को आई राज्य स्तरीय रैंकिंग में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा ऐतिहासिक रूप से निरंतर चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त कर चौका लगाया है ।

👉 पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा दैनिक रूप से सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा की गई एवं संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप थाना पुलिस बल की अथक मेहनत एवं प्रयास से निरंतर टीकमगढ़ पुलिस द्वारा सीएम हेल्पलाइन निराकरण की नवंबर माह की राज्यस्तरीय रैंकिंग में प्रदेश में चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।

👉 पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने सभी थाना /चौकी प्रभारियों ,पुलिस टीम को इस उपलब्धि पर बधाइयाँ दी हैं एवं इसका सेलिब्रेशन थाना /चौकी परिसर में थाना के समस्त पुलिस बल,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों,गणमान्य नागरिकों के साथ उत्साह से मनाने हेतु निर्देशित किया गया है ।

👉एसपी श्री मंडलोई ने कहा—
“यह सफलता प्रत्येक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी की कड़ी मेहनत और जनता के प्रति समर्पण का परिणाम है। टीकमगढ़ पुलिस का नाम अब पूरे प्रदेश में उदाहरण के रूप में लिया जा रहा है।”

keyboard_arrow_up
Skip to content