पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन में जिले में डायल-112 सेवा के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा तथा आपात परिस्थितियों में आमजन को त्वरित सहायता प्रदान करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 11 जनवरी 2026 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में डायल-112 टीमों द्वारा दो अलग-अलग संवेदनशील घटनाओं में सराहनीय कार्रवाई की गई।
👉 थाना चंदेरा क्षेत्र में महिलाओं को सुरक्षित गंतव्य तक पहुँचाया गया
दिनांक 11 जनवरी 2026 की देर रात्रि, डायल-112 भ्रमण के दौरान थाना चंदेरा क्षेत्र में दो महिलाएँ मिलीं, जिन्हें देर रात्रि के कारण अपने गंतव्य स्थान तक जाने हेतु कोई सुरक्षित साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था।
स्थिति की संवेदनशीलता को समझते हुए एफआरवी वाहन में तैनात आरक्षक क्रमांक 62 अरुण सिंह एवं पायलट सुंदरम यादव द्वारा तत्परता एवं मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए महिलाओं को एफआरवी वाहन के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान तक सुरक्षित रूप से पहुँचाया गया। पुलिस की इस पहल से महिलाएँ स्वयं को सुरक्षित एवं आश्वस्त महसूस कर सकीं तथा उन्होंने पुलिस कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
👉 थाना दिगोड़ा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना के घायल को त्वरित चिकित्सा सहायता
इसी दिनांक को थाना दिगोड़ा अंतर्गत सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को तत्काल मौके पर रवाना किया गया। मौके पर पहुँचने पर डायल-112 टीम द्वारा पाया गया कि एक बाइक की गाय से टक्कर हो गई थी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था।
डायल-112 में तैनात आरक्षक क्रमांक 96 जगभान रजक एवं पायलट राजीव संज्ञा द्वारा संवेदनशीलता एवं तत्परता का परिचय देते हुए घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया, जिससे उसे समय पर आवश्यक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध हो सकी।
डायल-112 सेवा के माध्यम से टीकमगढ़ पुलिस द्वारा आपात परिस्थितियों में त्वरित सहायता, महिलाओं की सुरक्षा एवं आमजन की सेवा हेतु निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। जिला पुलिस आमजन के जीवन, सुरक्षा एवं सम्मान की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।





