पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन एवं सतत मॉनिटरिंग में सागर ज़ोन स्तरीय नाबालिकों की दस्तयाबी हेतु संचालित”मुस्कान अभियान” के अंतर्गत टीकमगढ़ पुलिस ने उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की है।
⏺️ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह एवं एसडीओपी टीकमगढ़/जतारा के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। इन पुलिस टीमों ने मुखबिर तंत्र एवं साइबर सेल की तकनीकी सहायता से दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के महानगरों में संभावित स्थलों पर दबिश देकर अब तक कुल 20 नाबालिगों (01 बालक एवं 19 बालिकाएँ) को सकुशल दस्तयाब कर उनके परिजनों को सौंपा है।
👉 “मुस्कान अभियान” के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिदिन समीक्षा कर अभियान की प्रगति का मूल्यांकन किया जा रहा है। स्वयं के पर्यवेक्षण में इस अभियान का संचालन करते हुए उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि –
* गुम नाबालिगों की जानकारी एकत्र करने में तकनीकी साधनों का अधिकतम उपयोग करें।
* मुखबिर तंत्र को सक्रिय बनाकर दस्तयाबी सुनिश्चित करें।
* थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखें।
* जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को बच्चों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाएं।
➡️यह सफलता टीकमगढ़ पुलिस की संवेदनशीलता, सतर्कता और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का प्रमाण है। “मुस्कान अभियान” के माध्यम से न केवल नाबालिगों की सकुशल घर वापसी सुनिश्चित हुई है, बल्कि परिजनों के चेहरे पर भी मुस्कान लौटाई गई है।
👉टीकमगढ़ पुलिस द्वारा “मुस्कान अभियान “ में नाबालिकों की दस्तयाबी के प्रयास निरंतर जारी हैं ।