जिला टीकमगढ़ में पुलिस और जनता के बीच विश्वास की डोर को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन में “बुंदेली ग्राम संवाद चौपाल” नामक विशेष पहल की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है—गाँवों में पहुँचकर प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करना, समस्याओं का त्वरित समाधान करना और समाज में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाना।
➡️ पहल की शुरुआत:-
10 सितम्बर 2025 को थाना पलेरा,लिधोरा, बड़ागांव, देहात, कोतवाली,बलदेवगढ़ ,खरगापुर,बुढ़ेरा तथा चौकी देवरदा क्षेत्र के कई गाँवों में चौपालों का आयोजन हुआ। इन कार्यक्रमों में थाना प्रभारी, बीट अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। लोगों ने खुलकर अपनी बात रखी और कई शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया।
➡️ संवाद चौपाल की मुख्य विशेषताएँ
* नाबालिगों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान:- ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता महानगरों में मजदूरी हेतु बाहर हैं, विशेषकर अकेली रहने वाली नाबालिग बच्चियाँ, उन्हें चिन्हित कर सुरक्षा देने तथा जागरूक करने पर सहमति बनी। ग्राम के वरिष्ठजनों द्वारा इस संबंध में पुलिस को नियमित सूचना देने का संकल्प लिया गया।
* सामाजिक बुराइयों पर रोक:-ग्रामीणों को नशे से दूर रहने, अपराधों से बचने और अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस तक पहुँचाने का संदेश दिया गया।
* सड़क सुरक्षा जागरूकता: ट्रैफिक नियमों का पालन करने और दुर्घटनाओं से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की गई।
* जनसंपर्क को मजबूत आधार:- चौपाल में हेल्पलाइन नंबरों व पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर साझा किए गए, ताकि ग्रामीण किसी भी आपात स्थिति में सीधे संपर्क कर सकें।
👉पुलिस अधीक्षक का संदेश:-
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने कहा –
“पुलिस केवल कानून लागू करने वाली संस्था नहीं, बल्कि समाज की सच्ची सहयोगी है। जब जनता और पुलिस आपस में संवाद स्थापित करते हैं, तभी भरोसा जन्म लेता है और वही भरोसा एक सुरक्षित समाज की नींव बनता है।”
✨ टीकमगढ़ पुलिस का संकल्प: “विश्वास से ही सुरक्षा और सुरक्षा से ही समृद्धि संभव है।”