टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशानुसार जिले में चल रहे “हेल्पिंग हैंड अभियान” के तहत दिनांक 10.09.2025 को एक संवेदनशील घटना में पुलिस ने त्वरित और जिम्मेदाराना कदम उठाया।

➡️ दिनांक 10 सितम्बर 2025 को करीब 11 बजे थाना कोतवाली को सूचना मिली कि पूनम यादव (17 वर्ष), निवासी बड़ागांव खुर्द, पुराना बस स्टैंड टीकमगढ़ के पास वाहन से फिसल कर गिर गई हैं और बेहोश हो गई हैं।

👉 सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कोतवाली ने तत्काल थाना मोबाइल एवं पुलिस बल को मौके पर भेजा। पुलिस ने तत्काल घायल किशोरी को अस्पताल पहुँचाकर प्राथमिक उपचार सुनिश्चित किया और परिजनों को जानकारी देकर उनकी चिंता को कम किया।

✨परिजनों और उपस्थित लोगों ने पुलिस की तत्परता एवं संवेदनशीलता की खुले दिल से सराहना की।

🔺इस सराहनीय कार्य में आरक्षक रामकृपाल, आरक्षक अरविंद और एन.आर.एस. विक्रम की भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

🚨 टीकमगढ़ पुलिस का यह प्रयास नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता और तत्परता का प्रतीक है।

keyboard_arrow_up
Skip to content