पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के कुशल मार्गदर्शन में, दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर थाना बड़ागांव,बुडेरा तथा कुड़ीला में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर “शहीदों के नाम रंगोली” शीर्षक से एक भावनात्मक एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर पुलिस जवानों की याद में उनके बलिदान को जन-जन तक पहुँचाना था।
कार्यक्रम के दौरान थाना परिसर में पुलिस कर्मियों द्वारा रंगोली के माध्यम से शहीदों के नाम एवं उनके योगदान को कलात्मक रूप में प्रदर्शित किया गया। इन रंगोलियों के माध्यम से न केवल वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, बल्कि समाज में पुलिस बल के प्रति सम्मान और प्रेरणा का संदेश भी दिया गया।
पुलिस स्मृति दिवस के इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शहीद जवानों की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी, अधिकारीगण एवं समस्त पुलिस बल ने यह संकल्प लिया कि वे राष्ट्र और नागरिकों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे तथा अपने कर्तव्य पथ पर पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते रहेंगे।
👉 पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने अपने संदेश में कहा कि—
> “पुलिस स्मृति दिवस हमें उन शहीद वीरों की याद दिलाता है, जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। हमें उनके बलिदान से प्रेरणा लेकर समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।”
इस अवसर पर थाना क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों एवं स्कूली विद्यार्थियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराते हुए पुलिस जवानों के योगदान को नमन किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने राष्ट्रगान गाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।





