👉 आज दिनांक 29 जुलाई 2025 मंगलवार के दिन जिला मुख्यालय पर आयोजित शिविर में एसपी श्री मंडलोई एवं एएसपी श्री विक्रम सिंह कुशवाह ने स्वयं नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।
🔍 शिविर की प्रमुख बातें:-
* नागरिकों द्वारा प्रस्तुत व्यक्तिगत शिकायतों एवं सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की प्राथमिकता से सुनवाई की गई।
* प्रत्येक आवेदन पर तथ्यपरक, निष्पक्ष व समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
* टीकमगढ़, जतारा अनुभागीय थानों में थाना प्रभारी द्वारा जन समस्याएं प्रत्यक्ष रूप से सुनी गईं।
* जन सहभागिता को बढ़ावा देने हेतु सीधे संवाद और त्वरित निस्तारण पर बल दिया गया।
🗣️ एसपी श्री मंडलोई ने आश्वस्त किया कि —
“पुलिसिंग को जनोन्मुखी बनाना हमारी प्रतिबद्धता है। सभी शिकायतों का समाधान संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ किया जाएगा।”
🌀 टीकमगढ़ पुलिस निरंतर इस प्रकार के जनसंपर्क एवं जनसुनवाई शिविरों के माध्यम से जनहित में उत्तरदायी और संवेदनशील पुलिसिंग को प्रोत्साहित करती रहेगी।