टीकमगढ़ ज़िले के पुलिसकर्मियों की निष्ठा, लगन और सेवा भावना ने एक बार फिर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। पासपोर्ट निराकरण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टीकमगढ़ जिला लगातार पाँचवीं बार प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है — यह उपलब्धि न केवल पुलिस विभाग, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।
इस सफलता के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन में पुलिस कंट्रोल रूम, टीकमगढ़ में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उन पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने ईमानदारी, समयबद्धता और पूर्ण जिम्मेदारी से पासपोर्ट सत्यापन कार्य को उत्कृष्ट रूप से संपन्न किया।
सम्मानित पुलिसकर्मियों में जिला विशेष शाखा प्रभारी सहायक उप निरीक्षक माया जैन, किरण प्रजापति, राजकुमार जाट सहित जिले के 14 थानों के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।
👉 अपने प्रेरक संबोधन में एसपी श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने कहा—
> “यह उपलब्धि जिले के प्रत्येक पुलिसकर्मी की मेहनत, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम है। टीकमगढ़ पुलिस ने एक बार फिर यह साबित किया है कि जब सेवा भावना और टीमवर्क साथ हों, तो सफलता निश्चित होती है। हमें इस उत्साह को बनाए रखते हुए जिले को प्रदेश का आदर्श बनाना है।”
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, रक्षित निरीक्षक श्री कनक सिंह चौहान, ट्रैफिक प्रभारी श्री कैलाश पटेल, जिला विशेष शाखा के अधिकारी-कर्मचारी तथा जिलेभर का पुलिस बल उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का वातावरण गर्व, उत्साह और प्रेरणा से ओतप्रोत रहा।





