टीकमगढ़। मध्यप्रदेश पुलिस के दिशा-निर्देश पर अक्टूबर माह को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर टीकमगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन में एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखना और डिजिटल दुनिया में सतर्क रहने के व्यवहार को बढ़ावा देना है।
👉 10 अक्टूबर 2025 को थाना लिधोरा क्षेत्र के विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों और स्टाफ के लिए विशेष साइबर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया।
👉स्कूली विद्यार्थियों को साइबर शपथ दिलाई गई,जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों, स्टाफ और नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। इस शपथ में उन्होंने प्रतिज्ञा की कि वे:-
* किसी भी संदिग्ध लिंक, ईमेल या संदेश पर क्लिक नहीं करेंगे।
* अज्ञात या अविश्वसनीय एप्लिकेशन डाउनलोड नहीं करेंगे।
* अपने बैंक विवरण, पासवर्ड या OTP किसी के साथ साझा नहीं करेंगे।
* साइबर अपराध या ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटना होने पर तुरंत रिपोर्ट करेंगे।
मुख्य गतिविधियाँ:
* जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में साइबर चौपाल आयोजित कर ग्रामीण और शहरी नागरिकों को “डिजिटल गिरफ्तारी” और अन्य नवीन प्रकार के साइबर अपराधों से अवगत कराया गया।
साइबर ठगी या ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन – 1930, राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP), नजदीकी थाना या साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएँ। समय पर सूचना देने से आर्थिक नुकसान की भरपाई की संभावना बढ़ जाती है।
➡️ अधिक जानकारी और साइबर सुरक्षा संदेशों के लिए पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ के सोशल मीडिया अकाउंट फॉलो करें:
* फेसबुक: SP Tikamgarh
* इंस्टाग्राम: SP_Tikamgarh
* एक्स: @SPTikamgarh