पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के कुशल नेतृत्व में “नशे से दूरी, है जरूरी” अभियान के अंतर्गत टीकमगढ़ पुलिस द्वारा जिलेभर में जन-जागरूकता की एक संगठित एवं प्रेरणादायक श्रृंखला संचालित की जा रही है। इस विशेष अभियान का ध्येय है – युवाओं सहित समाज के समस्त वर्गों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना एवं एक स्वस्थ, नशामुक्त और जागरूक समाज के निर्माण में जनसहभागिता को सशक्त रूप से संलग्न करना।
👉सामूहिक हस्ताक्षर अभियान—जनता की प्रतिबद्धता का प्रतीक आज दिनांक 24 जुलाई को जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में सामूहिक हस्ताक्षर अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक हस्ताक्षर कर नशामुक्ति के संकल्प को स्वीकारा। यह अभियान नशे के विरुद्ध जन-जागृति की एक सशक्त पहल बनकर उभरा, जिसमें युवाओं, महिलाओं, छात्र-छात्राओं सहित समाज के हर वर्ग ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
👉 पुलिस बल को दिलाई गई नशामुक्ति की शपथ:-
अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त थाना/चौकी कार्यालयों में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अधीनस्थ पुलिस बल को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। यह संकल्प पुलिस विभाग की आंतरिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वह समाज को सुरक्षित एवं नशामुक्त रखने हेतु स्वयं अनुशासित व सजग रहेगा।
🔸टीकमगढ़ पुलिस की सतत सक्रियता
पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि यह जन-जागरूकता अभियान प्रदेश स्तर पर पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है, जिसमें टीकमगढ़ पुलिस द्वारा दैनिक रूप से रचनात्मक कार्यक्रमों, जन-संवाद, एवं सामाजिक सहभागिता के माध्यम से नशे के विरुद्ध जनमत तैयार किया जा रहा है।
टीकमगढ़ पुलिस का यह सतत प्रयास है कि प्रत्येक नागरिक को जागरूक कर एक स्वस्थ, सशक्त एवं नैतिक समाज की स्थापना सुनिश्चित की जा सके।