पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई के कुशल नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे एवं एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा विशेष अभियान “मुस्कान” को संवेदनशीलता, प्रतिबद्धता एवं सतत निगरानी के साथ सशक्त रूप से संचालित किया जा रहा है।

यह अभियान केवल एक पुलिस कार्यवाही नहीं, बल्कि उन मासूम चेहरों पर खोई हुई मुस्कान लौटाने का मानवीय प्रयास है, जो परिस्थितिवश अपने परिवारों से बिछुड़ गए थे। अभियान का मुख्य उद्देश्य गुम एवं अपहृत बालक-बालिकाओं की त्वरित पहचान कर उन्हें सुरक्षित रूप से दस्तयाब करना एवं उन्हें पुनः उनके परिजनों से मिलाना है।

🔹 वर्ष 2025 : विश्वास और परिश्रम की सशक्त उपलब्धि

वर्ष 2025 में अभियान मुस्कान के अंतर्गत गठित विशेष पुलिस टीमों ने अथक प्रयास करते हुए देश के विभिन्न राज्यों एवं दूरस्थ शहरों से—

* 24 गुम बालक
* 199 गुम बालिकाएँ

कुल 223 बालक-बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब कर सभी आवश्यक वैधानिक प्रक्रियाएँ पूर्ण करते हुए उनके परिजनों को सौंपा।

यह प्रत्येक दस्तयाबी केवल एक आँकड़ा नहीं, बल्कि एक परिवार की टूटी आशा को फिर से जोड़ने की कहानी है।

📊 पिछले वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय प्रगति

* वर्ष 2024 में कुल *184*जिसमें 34 बालक-150 बालिकाओं की दस्तयाबी सुनिश्चित की गई थी।
* वर्ष 2025 में यह संख्या बढ़कर 223 तक पहुँच गई।

👉 परिणामस्वरूप वर्ष 2025 में 39 अतिरिक्त बालक-बालिकाओं की सकुशल वापसी संभव हुई, जो कि लगभग 21.20% की उल्लेखनीय वृद्धि को प्रदर्शित करती है।

यह उपलब्धि टीकमगढ़ पुलिस की सुदृढ़ रणनीति, तकनीकी दक्षता, निरंतर पर्यवेक्षण, अंतर्राज्यीय समन्वय और मानवीय संवेदनशीलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

🚨 टीकमगढ़ पुलिस : हर मुस्कान की रखवाली

टीकमगढ़ पुलिस यह दृढ़ विश्वास व्यक्त करती है कि
अभियान “मुस्कान” के अंतर्गत गुम एवं अपहृत बालक-बालिकाओं की तलाश, दस्तयाबी एवं पुनर्मिलन का यह मानवीय अभियान आगे भी पूरी संवेदनशीलता, सजगता और प्रतिबद्धता के साथ अनवरत जारी रहेगा।

keyboard_arrow_up
Skip to content