मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार टीकमगढ़ जिले में “नशे से दूरी है जरूरी” शीर्षक से संचालित प्रदेशव्यापी जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिनांक 21 जुलाई 2025 को जिलेभर में व्यापक स्तर पर विविध क्रियात्मक एवं रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया।

👉 इस अभियान का संचालन पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में किया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एस.डी.ओ.पी.) टीकमगढ़/जतारा द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएँ:

1. शैक्षणिक संस्थानों में क्रियात्मक गतिविधियाँ:

जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के अंतर्गत संचालित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में जागरूकता गतिविधियों का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। इन गतिविधियों में विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए निम्नलिखित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया:-

* निबंध लेखन प्रतियोगिता
* रंगोली एवं पोस्टर निर्माण
* पेंटिंग एवं चित्रकला
* नशा विरोधी प्रेरक स्लोगन लेखन

इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों, सामाजिक दायित्वों तथा स्वस्थ जीवनशैली के प्रति संवेदनशील एवं जागरूक किया गया।

2. अभिभावक सहभागिता::-

अभियान की प्रभावशीलता बढ़ाने हेतु विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी सक्रिय रूप से अभियान में सम्मिलित किया गया। विद्यालय परिसरों में आयोजित जागरूकता सत्रों में पुलिस अधिकारियों द्वारा अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्हें नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक किया गया तथा समाज में नशे के विरुद्ध एकजुट होकर आवाज़ उठाने का आह्वान किया गया।

🔸 उद्देश्य एवं संदेश:

यह जन-जागरूकता अभियान टीकमगढ़ पुलिस द्वारा समाज को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने हेतु एक नैतिक, सामाजिक एवं प्रशासनिक प्रतिबद्धता का परिचायक है।

💥अभियान के माध्यम से यह संदेश स्पष्ट रूप से प्रसारित किया गया कि—

> “नशा सामाजिक विनाश का कारण है, इससे दूरी बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है।”
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा संचालित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों तथा जनसामान्य के उत्साहपूर्ण सहयोग से अत्यंत सफल रहा। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने सभी सहभागी संस्थानों, विद्यार्थियों एवं आमजन का आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इस प्रकार के रचनात्मक अभियान सामाजिक जागरूकता की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होंगे।

keyboard_arrow_up
Skip to content