पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लंबित अपहरण प्रकरणों में अपहृत बालक/बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी सुनिश्चित करें।

🔸इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह एवं एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 367/2025, धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत दर्ज अपहरण प्रकरण में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

👉 थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक उपेंद्र छारी के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना एवं साइबर सेल की तकनीकी सहायता से अपहृता की तलाश हेतु उत्तर प्रदेश के संभावित स्थानों पर त्वरित एवं सतत प्रयास किए। अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप दिनाक 21/07/2025 को अपहृता नाबालिग बालिका कु. पुष्पा (परिवर्तित नाम), उम्र 16 वर्ष को ललितपुर, उत्तर प्रदेश से दस्तयाब कर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

🔺इस सफल एवं संवेदनशील कार्यवाही में निरीक्षक उपेंद्र छारी के साथ सहायक उपनिरीक्षक उदयराज सिंह, महिला प्रधान आरक्षक अफ़रोज़ खान एवं आरक्षक गौरीशंकर लोधी की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

♦️टीकमगढ़ पुलिस की इस त्वरित व कर्तव्यनिष्ठ कार्यवाही ने न केवल परिजनों को राहत पहुंचाई, बल्कि आमजन के मध्य पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना को भी सुदृढ़ किया है।

keyboard_arrow_up
Skip to content