पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा केंद्रीय विद्यालय बड़ौरा घाट, टीकमगढ़ में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधन की उपस्थिति में सामूहिक रूप से पौधारोपण किया गया।
💥इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने बच्चों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के समय में पर्यावरण संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
👉कार्यक्रम के दौरान एक नशामुक्ति अभियान का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्री मंडलोई ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें नशामुक्त जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें।
🔺विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस पहल की सराहना की गई और भविष्य में भी इस प्रकार के जनजागरूकता अभियान नियमित रूप से आयोजित करने की बात कही गई।
🔸इस अवसर पर ट्रैफिक प्रभारी श्री कैलाश पटेल,थाना प्रभारी देहात निरीक्षक चंद्रजीत यादव,सूबेदार उत्तम सिंह,उप निरीक्षक मयंक नगाइच,वीणा विश्वकर्मा,प्रमोद शर्मा सहित स्कूल के शिक्षक,विद्यार्थी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।