पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई की मानवीय संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई ने एक माँ की ममता को उसका 1.5 वर्ष का पुत्र वापस दिला दिया।

👉 श्रीमती सीताबाई, निवासी ग्राम शिवराजपुरा, थाना मोहनगढ़, ने दिनांक __ को स्वयं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर यह गुहार लगाई कि उनका 1.5 वर्ष का मासूम पुत्र उनके पति देशराज अहिरवार द्वारा जबरन अपने पास रखा गया है और उन्हें सौंपने से इंकार किया जा रहा है। माँ की व्यथा और उसकी ममता की पुकार को सुनते ही पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने अत्यंत संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल थाना मोहनगढ़ एवं महिला थाना टीकमगढ़ को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

🔸पुलिस की सक्रियता एवं समन्वित प्रयासों के परिणामस्वरूप कुछ ही समय में बच्चे को सकुशल बरामद कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय लाया गया, जहाँ उसे उसकी माँ श्रीमती सीताबाई के सुपुर्द किया गया। माँ और बच्चे के पुनर्मिलन का यह भावुक क्षण वहाँ उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी द्रवित कर गया।

🔺इस घटना ने यह प्रमाणित किया कि टीकमगढ़ पुलिस न केवल क़ानून व्यवस्था की रक्षा में तत्पर है, बल्कि मानवीय सरोकारों और सामाजिक संवेदनशीलता में भी अपनी भूमिका को पूरी निष्ठा से निभा रही है।

💥पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे प्रकरणों में संवेदनशीलता और सहानुभूति से कार्य करें, ताकि जरूरतमंदों को समय पर न्याय और सुरक्षा मिल सके।

keyboard_arrow_up
Skip to content