पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश स्तर पर नशे के विरुद्ध संचालित “नशे से दूरी, है जरूरी” अभियान के अंतर्गत आज 28 जुलाई 2025 को टीकमगढ़ पुलिस द्वारा जिला स्तरीय समन्वित अभियान का सफलतापूर्वक संचालन किया गया।

🔺 पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को इस अभियान के अंतर्गत विस्तृत कार्ययोजना के अनुसार अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया था।

💥 इस अभियान की सफलता हेतु जिला पुलिस ने वन विभाग, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, आयकर विभाग तथा कस्टम विभाग सहित अन्य सम्बद्ध शासकीय संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बहुआयामी प्रयास किए। समस्त कार्यक्रमों का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी), टीकमगढ़/जतारा के पर्यवेक्षण में किया गया।

👉 कार्यक्रमों के अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों, सामुदायिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर नागरिकों, विशेषकर युवा वर्ग की सक्रिय सहभागिता के साथ नशे के दुष्परिणामों पर विस्तार से जानकारी दी गई। वक्ताओं द्वारा बताया गया कि नशीले पदार्थों का सेवन न केवल व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को हानि पहुँचाता है, बल्कि उसके पारिवारिक, सामाजिक एवं आर्थिक जीवन को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है।

👉 इस अवसर पर उपस्थित आमजन को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्होंने जीवन पर्यंत नशे से दूर रहने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

➡️ टीकमगढ़ पुलिस द्वारा संचालित यह अभियान समाज में नशा उन्मूलन की दिशा में एक सशक्त एवं प्रेरक पहल सिद्ध हो रहा है। पुलिस विभाग द्वारा यह संदेश दिया गया कि नशे के विरुद्ध यह संघर्ष केवल कानून-व्यवस्था का विषय नहीं, अपितु यह एक सामूहिक सामाजिक उत्तरदायित्व है।

टीकमगढ़ पुलिस भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी अभियानों को निरंतरता प्रदान करते हुए समाज में स्वस्थ, जागरूक एवं उत्तरदायी नागरिक चेतना के निर्माण हेतु कटिबद्ध है।

keyboard_arrow_up
Skip to content