आज पुलिस लाइन परिसर में प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई की अभिनव पहल पर विकसित “माँ की बगिया” का शुभारंभ किया। यह अनूठी पहल मातृत्व को समर्पित होने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जिले की ऐतिहासिक शुरुआत है।
✨ पुलिस लाइन परिसर में विकसित एवं सरंक्षित की जा रही माँ की बगिया में पुलिस बल एवं आमजन की सहभागिता से लगभग 8,000 फलदार पौधे लगाए जाएंगे। हर पौधा “एक पेड़ माँ के नाम” के संकल्प के साथ रोपा जाएगा, ताकि हर नागरिक अपनी माँ के प्रति सम्मान और प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व दोनों का निर्वहन कर सके।
👉 प्रभारी मंत्री श्रीमती श्रीमती कृष्णा गौर ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि “टीकमगढ़ की यह पहल पूरे प्रदेश और देश के लिए अनुकरणीय है। यदि हर व्यक्ति अपनी माँ की स्मृति में एक पौधा लगाए और उसका संरक्षण करे, तो आने वाली पीढ़ियों को हरियाली और स्वच्छ वातावरण की अमूल्य धरोहर मिलेगी। वृक्षारोपण केवल पेड़ लगाने का कार्य नहीं है, बल्कि यह मातृत्व के सम्मान और जीवन की सुरक्षा का संकल्प है।” उन्होंने जिलेवासियों से आव्हान किया कि वे आगे आकर इस जनअभियान को सामूहिक आंदोलन में बदलें।
👉 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि पुलिस लाइन परिसर में पूर्व से ही 10,000 पौधों का रोपण कर उनका संरक्षण किया जा रहा है। इसी प्रकार जिले के सभी थाना एवं चौकी परिसरों में भी वृक्षारोपण किया गया है और आमजन को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “टीकमगढ़ पुलिस केवल कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी तक सीमित नहीं है, बल्कि पर्यावरण और समाज की भावी पीढ़ियों के प्रति भी सजग है। इसी भावना से यह अभियान संचालित किया जा रहा है।”
उन्होंने आगे बताया कि पौधों की सिंचाई हेतु पुलिस आवासीय परिसरों से निकलने वाले वेस्टेज पानी को शुद्ध कर पुनः उपयोग में लाया जा रहा है, जिससे जल संरक्षण के साथ पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है। साथ ही, पौधों को जानवरों से सुरक्षित रखने हेतु व्यापक प्रबंध भी किए गए हैं।
शुभारंभ अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस बल के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे और सभी ने पौधारोपण कर अभियान को गति प्रदान की।