टीकमगढ़ पुलिस लाइन परिसर में आज “माँ की बगिया” नामक एक अद्वितीय एवं भावनात्मक पहल का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर के करकमलों द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई की अवधारणा पर विकसित यह बगिया मातृत्व के प्रति सम्मान और पर्यावरण संरक्षण के संदेश का सुंदर संगम प्रस्तुत करती है।
माननीय मुख्यमंत्री ने किया अवलोकन, दिया अनूठा संदेश—“एक पेड़ माँ के नाम”
उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री ने बगिया के विभिन्न भागों का अवलोकन करते हुए इसे एक प्रेरक सामाजिक प्रयास बताया। उन्होंने स्वयं कदम्ब का पौधा लगा कर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की शुरुआत करते हुए आम जनमानस से प्रकृति और मातृत्व दोनों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री महोदय ने पुलिस अधीक्षक द्वारा संचालित नीड, परी, भरोसा, सहारा, आसरा जैसे महिला सुरक्षा अभियानों तथा परिवार जोड़ो अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह मॉडल पूरे प्रदेश में महिला सुरक्षा व सामाजिक जागरूकता के लिए प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत करता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट उपस्थिति
इस गरिमामयी अवसर पर
* माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर,
* विधायक जतारा श्री हरिशंकर खटिक,
* आईजी सागर जोन श्रीमती हिमानी खन्ना,
* कलेक्टर श्री विवेक श्रोतीय,
सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस बल तथा गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
“माँ की बगिया”—टीकमगढ़ पुलिस का संवेदनशील सामाजिक प्रयास
“माँ की बगिया” न केवल पर्यावरणीय संरक्षण का माध्यम है बल्कि समाज में मातृ-सम्मान की पुनर्स्थापना का संदेश भी देती है। इसकी स्थापना का उद्देश्य—
* मातृत्व को सम्मान व श्रद्धा के भाव से जोड़ना,
* पुलिस कर्मियों एवं जनता में पर्यावरण-प्रेम की भावना बढ़ाना,
* समाज में सकारात्मक बदलाव हेतु पुलिस-जन सहयोग को मजबूत करना—
जैसे व्यापक उद्देश्यों को आगे बढ़ाना है।
इस पहल को टीकमगढ़ पुलिस के उन प्रयासों की श्रृंखला में देखा जा रहा है जो सामाजिक सुधार, सुरक्षा, जागरूकता और मानवीय मूल्यों को नए आयाम प्रदान कर रहे हैं।





