पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोंई के मार्गदर्शन में आज दिनांक 27 दिसम्बर 2025 को महिला प्रकोष्ठ द्वारा ग्राम तखा में महिला समानता दिवस के अवसर पर विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

✨ इस अवसर पर “परी अभियान” के तहत बच्चों को गुड टच – बैड टच की सरल एवं सहज जानकारी प्रदान की गई। साथ ही उन्हें नियमित रूप से विद्यालय जाने की प्रेरणा दी गई तथा शिक्षा के महत्व को उजागर करते हुए बताया गया कि शिक्षा ही उज्जवल भविष्य की कुंजी है। कार्यक्रम को रोचक बनाने हेतु बच्चों को बिस्किट वितरित किए गए, जिससे उनमें उत्साह एवं आत्मीयता का संचार हुआ।

🔸 इसके साथ ही “सहारा अभियान” के अंतर्गत ग्राम की महिलाओं से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया। महिलाओं को यह समझाइश दी गई कि बच्चों को विद्यालय भेजना ही उनके जीवन को संवारने और समाज को सशक्त बनाने का सबसे प्रभावी माध्यम है। महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया कि वे शिक्षा को परिवार की प्राथमिकता बनाएं।

🔸इस जागरूकता कार्यक्रम में महिला सेल से प्रधान आरक्षक रानू विश्वकर्मा, महिला आरक्षक कीर्ति बुंदेला एवं मानसी तिवारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं और उन्होंने ग्रामवासियों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई।

keyboard_arrow_up
Skip to content