दिनांक 11 अगस्त 2025 को मानवता और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश करते हुए पत्रकार मोहसिन अहमद ने सड़क पर संकटग्रस्त एक महिला एवं उसके गंभीर रूप से बीमार बच्चे की मदद की। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी और पुलिस दल के साथ मिलकर महिला व बच्चे को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे समय पर उपचार संभव हो सका।

➡️ पत्रकार मोहसिन अहमद के इस संवेदनशील एवं प्रशंसनीय कार्य को पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने अत्यंत सराहा। उनके अनुसार, “मानवता सर्वोपरि है, और ऐसे कार्य समाज में आशा और विश्वास की किरण जगाते हैं।”

👉 आज दिनांक 14 अगस्त 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में श्री मोहसिन अहमद को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके द्वारा समाज के प्रति दिखाई गई सजगता, संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

keyboard_arrow_up
Skip to content