जिले में कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता और अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में “प्रभात गश्त” अभियान का प्रभावी संचालन किया जा रहा है।

🔹 02 अगस्त 2025 को, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह तथा एसडीओपी टीकमगढ़/जतारा के नेतृत्व में जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा प्रातः 6:00 बजे से 8:00 बजे तक यह गश्त अभियान चलाया गया।

🔍 इस दौरान:

* शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों – धार्मिक स्थलों, बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी गई।
* संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान व पूछताछ की गई और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की गई।

👮‍♂️ पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने स्पष्ट किया कि:-

“प्रभात गश्त का मूल उद्देश्य है – सुबह के समय पुलिस की सशक्त उपस्थिति सुनिश्चित करना, जिससे छेड़खानी, चेन स्नैचिंग एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।”

✅ टीकमगढ़ पुलिस द्वारा यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा, ताकि आमजन को निडर, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण मिल सके।

टीकमगढ़ जिला पुलिस — नागरिक सुरक्षा के प्रति कटिबद्ध

keyboard_arrow_up
Skip to content