जिला टीकमगढ़ में पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में “हेल्पिंग हैंड अभियान” निरंतर संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य पुलिस द्वारा आमजन की आवश्यक सहायता करना एवं उनकी समस्याओं का समाधान कर राहत पहुंचाना है ।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में महिला थाना टीकमगढ़ द्वारा सक्रिय भूमिका निभाते हुए एक और बिखरते परिवार को समझाइश और संवाद के जरिए जोड़ने में सफलता प्राप्त की गई।
🔸प्रकरण में द्रोपती सेन पत्नी रमेश सेन, निवासी बैकुंठी (टीकमगढ़) द्वारा अपने पति के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई थी। महिला थाना ने दोनों पक्षों को बुलाकर शांति से बातचीत कराई, समस्या को समझा और समाधान के लिए मार्गदर्शन दिया। पुलिस की पहल और समझाइश के बाद दोनों पति-पत्नी आपसी मतभेद दूर कर साथ रहने को सहमत हो गए।
👉 इस पूरे प्रयास में महिला थाना की टीम की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही:
* निरीक्षक मनीष मिश्रा
* उप निरीक्षक धनवंती
* प्रधान आरक्षक घनश्याम खटीक
* महिला प्रधान आरक्षक रामसखी
* महिला आरक्षक रिया जैन
🔹 अब तक “हेल्पिंग हैंड अभियान” के तहत टीकमगढ़ पुलिस द्वारा कुल 38 परिवारों को टूटने से बचाया जा चुका है। इस मानवीय पहल की आमजन और समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा खुले दिल से सराहना की जा रही है।