जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन में जिलेभर में आमजन की हरसंभव सहायता हेतु “हेल्पिंग हैंड अभियान” संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य पुलिस को केवल सुरक्षा तक सीमित न रखते हुए, मानवीय सेवा और सहयोग की भावना को भी समाज तक पहुँचाना है।

➡️ इसी क्रम में दिनांक 28 अगस्त 2025 को थाना जतारा क्षेत्र अंतर्गत अब्दाल साहब पीर की मजार पर आयोजित मेले में पुलिस टीम ने अपनी उपस्थिति से न केवल सुरक्षा सुनिश्चित की बल्कि मेले में आए लोगों के लिए संबल और सहारा भी बनी।

🔸 बुजुर्गों के कदमों को सहारा– पुलिस जवानों ने ऊँची पहाड़ी चढ़ने में बुजुर्ग महिलाओं को सहयोग प्रदान किया।
🔸 गर्मी से राहत– मानसूनी उमस व गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों को शीतल जल उपलब्ध कराया गया।
🔸 खोया-पाया केंद्र पर त्वरित मदद – मेले में गुम हुए नाबालिग बच्चों को तत्काल खोजकर उनके परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द किया गया।

👉 पुलिस की इस मानवीय पहल की मेले में उपस्थित श्रद्धालुओं एवं आमजन ने हृदय से सराहना की। आमजन ने कहा कि पुलिस का यह रूप सेवा, सुरक्षा और संवेदना के आदर्श उदाहरण के रूप में सामने आया है।

✨ जिला “पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई” का यह अभिनव प्रयास पुलिस और समाज के बीच आपसी विश्वास और सहयोग को और अधिक मजबूत कर रहा है।

keyboard_arrow_up
Skip to content