टीकमगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में चलाई जा रही “हेल्पिंग हैंड” पहल लगातार लोगों की ज़िंदगी में बदलाव ला रही है। इस अभियान का मकसद है—पुलिस का मानवीय चेहरा सामने लाना, जहाँ सिर्फ शिकायत नहीं सुनी जाती बल्कि समाधान भी तलाशा जाता है।

इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में महिला थाना टीकमगढ़ की टीम ने एक ऐसे दंपति को फिर से साथ लाने में कामयाबी हासिल की, जो आपसी विवाद के चलते अलग हो चुके थे।

🔸 क्या था मामला:-

नेहा प्रजापति, निवासी ललितपुर (उत्तर प्रदेश), ने अपने पति राजेश प्रजापति, निवासी हीरानगर (टीकमगढ़), के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

🔸थाना प्रभारी और स्टाफ ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर बात कराई, आपसी समझ बनाने की कोशिश की और दोनों को एक-दूसरे की बात सुनने का मौका दिया।

🔹 समझाइश और संवाद का असर ऐसा रहा कि दोनों पति-पत्नी ने फिर से साथ रहने का फैसला लिया।

👉 यह केवल एक मामला नहीं, बल्कि टीकमगढ़ पुलिस की उस सोच का हिस्सा है जहाँ हर रिश्ता मायने रखता है।

👏 इस सफल प्रयास में महिला थाना टीम की भूमिका रही बेहद अहम:-

उप निरीक्षक धनवंती,प्रधान आरक्षक घनश्याम खटीक,महिला प्रधान आरक्षक रामसखी,महिला आरक्षक रिया जैन

👉 अब तक “हेल्पिंग हैंड” अभियान के अंतर्गत 40 से ज्यादा परिवारों को टूटने से बचाया गया है।यह पहल आज सिर्फ एक पुलिस कार्रवाई नहीं, बल्कि एक संवेदनशील समाज की दिशा में कदम बन गई है।

keyboard_arrow_up
Skip to content