पुलिस अधीक्षक *श्री मनोहर सिंह मंडलोई* के निर्देशन में ‘नशे से दूरी, है जरूरी’ अभियान के अंतर्गत टीकमगढ़ जिले में व्यापक जन-जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं सहित समस्त नागरिकों को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराना एवं नशामुक्त स्वस्थ समाज की स्थापना हेतु जनसहभागिता को प्रोत्साहित करना है।

🔹 जनसंपर्क एवं प्रत्यक्ष संवाद

जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा बाजारों, सार्वजनिक स्थलों एवं शिक्षण संस्थानों में आमजन को संबोधित कर नशा उन्मूलन से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। नागरिकों को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए, इसके सामाजिक, शारीरिक एवं मानसिक दुष्परिणामों के विषय में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया।

🔹 दृश्य-श्रव्य माध्यमों द्वारा प्रचार

नशामुक्ति विषय पर आधारित प्रेरणादायक लघु फिल्मों एवं वीडियो संदेशों का प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों पर किया गया। यह सामग्री *टीकमगढ़ पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स* पर भी साझा की गई, जिससे डिजिटल माध्यम से अधिकतम नागरिकों तक संदेश प्रेषित किया गया।

🔹 विशेषज्ञ परामर्श एवं सूचनात्मक सत्र

कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों तथा नशामुक्ति संस्थानों के प्रतिनिधियों द्वारा आमजन को नशा से बचाव, उपचार के विकल्प, तथा परामर्श सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई। इससे नागरिकों को समय पर सहायता प्राप्त करने के विकल्पों से परिचित कराया गया।

🔹 हस्ताक्षर संकल्प अभियान

जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों तथा थाना प्रांगणों में नशामुक्ति हेतु हस्ताक्षर अभियान संचालित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, युवाओं एवं नागरिकों ने भाग लेकर नशा नहीं करने का संकल्प लिया।

🌟 *टीकमगढ़ पुलिस द्वारा संचालित यह जनहितकारी अभियान नशा उन्मूलन की दिशा में एक ठोस एवं प्रभावी प्रयास है, जिसका उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना एवं भावी पीढ़ी को एक सुरक्षित एवं स्वस्थ जीवन की दिशा में प्रेरित करना है।*

keyboard_arrow_up
Skip to content