पुलिस अधीक्षक *श्री मनोहर सिंह मंडलोई* द्वारा जिले में संचालित *”हेल्पिंग हैंड अभियान”* के तहत आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाते हुए सभी थाना प्रभारियों को तत्काल सहायता प्रदान करने एवं मानवीय मूल्यों के संरक्षण हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इस निर्देश के अनुपालन में *थाना देहात पुलिस* द्वारा एक सराहनीय पहल की गई।

🔸प्राप्त सूचना के अनुसार, थाना देहात क्षेत्र में एक महिला मानसिक रूप से व्यथित अवस्था में अपने घर के बाहर बैठी पाई गई, जो अपने *मायके जाना चाहती थी, किंतु **परिजनों द्वारा अनुमति न दिए जाने के कारण अत्यंत दुखी और रो रही थी*।

👉सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक चन्द्रजीत यादव के मार्गदर्शन में *प्रधान आरक्षक विकास* एवं *महिला आरक्षक शिवानी* को त्वरित रूप से मौके पर रवाना किया गया। दोनों पुलिसकर्मियों ने महिला को धैर्यपूर्वक समझाइश दी, उसकी स्थिति को संवेदनशीलता से समझा तथा उसे सुरक्षित रूप से थाने लाया गया।

🔺महिला की इच्छा को प्राथमिकता देते हुए *उसके मायके से उसके माता-पिता को थाने बुलाया गया*, जहां महिला को विधिवत प्रक्रिया के तहत उनके सुपुर्द किया गया। महिला व उसके परिजनों द्वारा पुलिस के इस त्वरित, संवेदनशील और सहयोगात्मक रवैये के लिए आभार व्यक्त किया गया।

👉यह घटना *हेल्पिंग हैंड अभियान* की उस भावना को साकार करती है, जिसमें *जन-सहायता, **संवेदनशील पुलिसिंग* और *मानवता के प्रति उत्तरदायित्व* को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

💥*जिला पुलिस नागरिकों की सहायता हेतु सदैव तत्पर है और “पुलिस आपकी मित्र है” इस विचार को व्यवहार में परिणत करने हेतु निरंतर प्रयासरत है।*

keyboard_arrow_up
Skip to content