जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए टीकमगढ़ पुलिस ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 के अंतर्गत जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और समाधानपरक निराकरण के लिए जारी माह नवंबर 2025 की राज्य स्तरीय रैंकिंग में जिले ने लगातार चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

यह उपलब्धि जिले की पुलिस की सक्रियता, संवेदनशीलता और सेवा भावना का सशक्त प्रमाण है।

🔺 नेतृत्व की भूमिका — एसपी श्री मनोहर सिंह मंडलोई का मार्गदर्शन

इस उत्कृष्ट सफलता का श्रेय पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के प्रभावी नेतृत्व, स्पष्ट कार्ययोजना और सतत मॉनिटरिंग को दिया जाता है। उनके मार्गदर्शन में जिले की सभी पुलिस इकाइयों ने उत्कृष्ट कार्य मानक प्रस्तुत करते हुए यह गौरव हासिल किया।

👉 सम्मान समारोह — उपलब्धि का सामूहिक उत्सव

इस उपलब्धि को चिह्नित करने के लिए आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय, टीकमगढ़ में एक गरिमामय समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा केक काटकर सभी अधिकारियों और स्टाफ को बधाई दी गई।
साथ ही, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एसपी श्री मंडलोई को इस उपलब्धि पर औपचारिक सम्मान प्रदान किया गया।

👉 पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारियों, पुलिस स्टाफ और सीएम हेल्पलाइन मॉनिटरिंग टीम को उनके निरंतर, समर्पित प्रयासों के लिए प्रशंसा एवं शुभकामनाएँ दीं।

▶️ पुलिस अधीक्षक का संदेश — “जनता का विश्वास ही हमारी प्रेरणा”

एसपी श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने अपने संदेश में कहा—
“जनता की शिकायतों का त्वरित, संतोषजनक और पारदर्शी निराकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी थाना प्रभारियों ने इस जिम्मेदारी को निष्ठा से निभाया है, जिसके परिणामस्वरूप टीकमगढ़ पुलिस पर जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है।”
उन्होंने पुलिस बल को आगे भी इसी प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

🔺 उपस्थित प्रमुख अधिकारीगण

* एएसपी टीकमगढ़ – श्री विक्रम सिंह कुशवाह
* एसडीओपी टीकमगढ़ – श्री राहुल कटरे
* एसडीओपी जतारा – श्री अभिषेक गौतम
* रक्षित निरीक्षक – श्री कनक सिंह चौहान
* थाना प्रभारी ट्रैफिक – श्री कैलाश पटेल
* थाना प्रभारी कोतवाली – निरीक्षक बृजेंद्र चाचोदिया
* थाना प्रभारी देहात – निरीक्षक चंद्रजीत यादव
* थाना प्रभारी अजाक – निरीक्षक इंसाफ अली
* थाना प्रभारी महिला थाना – निरीक्षक मथुरा प्रसाद
* मुख्य लिपिक – श्री रामाधार त्रिपाठी
* स्टेनो – रत्नेश तिवारी
* साइबर प्रभारी – उपनिरीक्षक मयंक नगाइच
* सीएम हेल्पलाइन मॉनिटरिंग टीम – समस्त सदस्य

🔺 एक मिसाल — जवाबदेही, सेवा और पारदर्शिता का संगम

टीकमगढ़ पुलिस की यह उपलब्धि केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि जनता और प्रशासन के बीच बढ़ते विश्वास की मजबूत कड़ी है। यह दर्शाता है कि जब प्रभावी नेतृत्व, प्रशासनिक इच्छाशक्ति और जमीनी स्तर का समर्पित प्रयास एक साथ आते हैं, तब परिणाम हमेशा गौरवपूर्ण होते हैं।

keyboard_arrow_up
Skip to content