पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एसडीओपी टीकमगढ़/जतारा के मार्गदर्शन में महिला सुरक्षा सम्मान एवं स्वतन्त्रता हेतु जारी अभियान अंतर्गत समस्त थाना/चौकी द्वारा गुम बालक/बालिकाओं,महिलाओं की दस्तयाबी की प्रभावी कार्यवाही की जा रही है जिसमें टीकमगढ़ पुलिस द्वारा पिछले 01 माह में 24 नाबालिग बालक/बालिकाओं एवं 16 गुम महिलाओं को राज्य के बाहर से विभिन्न शहरों से दस्तयाब कर परिवार के सुपुर्द किया जा चुका है।
🔶इसी क्रम में थाना प्रभारी बुढ़ेरा उप निरीक्षक रघुराज सिंह रघुवंशी की पुलिस टीम के अथक प्रयास एवं मेहनत से थाना बुढ़ेरा क्षेत्र की 13 साल से गुम नाबालिग अपहर्ता को दिनांक 27/11/2024 को दस्तयाब कर परिवार के सुपुर्द किया गया उक्त कार्यवाही में थाना बुढ़ेरा से उप निरीक्षक रघुराज सिंह,प्रधान आरक्षक मुन्ना लाल,विजय वर्मा,मनोज आरक्षक अनिल पचौरी,चंद्रभान राजपूत,अजीत बुंदेला महिला आरक्षक सुनीता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
🔶 चौकी देवरदा प्रभारी उप निरीक्षक अवनीश गिरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चौकी क्षेत्र की 02 गुम महिलाओं को दिनांक 27/11/24 को दस्तयाब किया जिसमें एक महिला पिछले 09 वर्षों से गुम थी एवं शेष पिछले 01 साल से गुम थी उक्त दोनों महिलाओं को सकुशल दस्तयाब कर उनके परिवार के सुपुर्द किया गया उपरोक्त कार्यवाही में चौकी देवरदा से चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अवनीश गिरी,सैनिक काशीप्रसाद पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
🔶 थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकज शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र से गुम हुए नाबालिग को 48 घंटे के भीतर दस्तयाब कर परिवार के सुपुर्द किया गया जिसमें थाना कोतवाली से प्रधान आरक्षक सतीश शर्मा,मनीष भदौरिया, गजाधर सहित अन्य थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
🔶 थाना दिगोड़ा अंतर्गत पिछले 06 वर्ष से गुम महिला को थाना प्रभारी उप निरीक्षक नीरज सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27/11/2024 को दस्तयाब कर परिवार के सुपुर्द किया गया जिसमें प्रधान आरक्षक विजय घोष ,अनिल रिछारिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा हम होंगे कामयाब पखवाड़े अंतर्गत लगातार गुम बालक/बालिकाओं/महिलाओं की दस्तयाबी की कार्यवाही जारी रहेगी

keyboard_arrow_up
Skip to content