पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र अंतर्गत यातायात नियमों के पालन कराने,सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं अवैध गतिविधियों को रोकने हेतु मुख्य मार्गों एवं सीमांत क्षेत्रों में सघन वाहन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम, अनुबिभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ एवं जतारा के मार्गदर्शन में समस्त थाना/ चौकी प्रभारियो द्वारा दिनांक 19.11.2024 को सघन वाहन चेकिंग कर 58 वाहनों पर बिना हेलमेट,अवैध हूटर,काली फ़िल्म,बिना नंबर प्लेट,मॉडिफाइड साइलेंसर होने पर चालानी कार्यवाही कर ₹20800/- रूपए का समन शुल्क बसूला गया एवं हेलमेट लगाने,सीट बेल्ट बाँधने ,नंबर प्लेट लगाने ,मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग न करने,काली फ़िल्म न करने व सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु समझाया गया साथ ही सरकार द्वारा यातायात दुर्घटनाओं में दुर्घटना ग्रस्त चालक/व्यक्ति की मदद करने हेतु चलाई जा रही गुड सेमरिटन योजना से आमजन को जागरूक कराया जा रहा है ताकि आमजन में दुर्घटनाग्रस्त की मदद करने के प्रति जागरूकता आए ।

टीकमगढ़ पुलिस की उपरोक्त कार्यवाही दैनिक रूप से लगातार जारी रहेगी

keyboard_arrow_up
Skip to content