पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा बताया गया कि टीकमगढ़ पुलिस द्वारा बच्चों एवं महिलाओं पर अपराध घटित करने वाले 10 साल पूर्व के अपराधों के आरोपियों को चिन्हित कर आज लगातार चौथे दिन उनकी सघन चेकिंग, पूछताछ तथा दैनिक कार्यवाहियों की ट्रैकिंग एवं निगरानी की जा रही है।
अपराधियों के स्थाई एवं वर्तमान निवास स्थान का पता, उसके मित्र – संगत, व्यवसाय, कार्यस्थल, पारिवारिक स्थिति, अपराधिक रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है।
जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन पुलिस द्वारा स्कूलों एवं छात्रावासो में जाकर बच्चों को ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। साथ ही, बच्चों को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। बच्चों को साइबर अपराधों के खतरों से भी अवगत कराया जा रहा है। पुलिस ने बच्चों को बताया है कि साइबर फ्रॉड क्या होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है। साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।
पुरुषों में महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा से संबंधी भावना जागृत कर लैंगिक असमानता दूर करने हेतु पुलिस मुख्यालय , भोपाल के मार्गदर्शन में ‘मैं हूं अभिमन्यु’ अभियान चलाया जा रहा है।

आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए महिलाओं की सुरक्षा हेतु शक्ति मोबाइल प्रारंभ की गई।

आज दिनांक तक इस अभियान अंतर्गत जिले के विभिन्न थानों में पूर्व में घटित अपराधों के 325 आरोपियों से पूछताछ कर समझाइश दी गई है एवं 261 आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। ऐसे अपराधियों के जमानत निरस्ती करण हेतु प्रक्रिया की जा रही है। 32 विद्यालयों एवं छात्रावास में जागरूकता शिविर आयोजित किए गए हैं। इस प्रकार की गतिविधियां आगे भी जारी रहेंगी।

keyboard_arrow_up
Skip to content