पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जिला स्तरीय अभियान “महिला सुरक्षा, स्वतंत्रता एवं समानता” के अंतर्गत ‘परी वर्ग’ की टीम द्वारा ग्राम तखा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में महिला सेल की टीम ने उपस्थित बच्चों को “गुड टच” एवं “बैड टच” के बारे में सरल और संवेदनशील तरीके से जानकारी दी। बच्चों को आत्म-सुरक्षा के उपाय सिखाए गए तथा उन्हें यह विश्वास दिलाया गया कि किसी भी समस्या की स्थिति में वे निःसंकोच पुलिस से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान टीम द्वारा बच्चों को शैक्षणिक सामग्री (पेंसिल, रबर, शार्पनर आदि) वितरित की गई। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि हर बच्चा नियमित रूप से स्कूल जाए। जिन बच्चों की पढ़ाई छूट गई थी, उनके परिजनों को समझाइश दी गई कि शिक्षा ही सशक्तिकरण की पहली सीढ़ी है, अतः बच्चों को विद्यालय भेजना अत्यंत आवश्यक है।

विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों से बातचीत कर उनकी शिक्षण व्यवस्था, रुचियों और आकांक्षाओं को समझने का प्रयास किया गया, जिससे बच्चों में खुशी और आत्मविश्वास का माहौल दिखाई दिया।

महिला सेल की टीम का कहना है कि पुलिस द्वारा बच्चों से नियमित संवाद से उनमें सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है — अब बच्चे पुलिस से डरते नहीं, बल्कि विश्वासपूर्वक अपनी बातें साझा करते हैं।

इस कार्यक्रम में महिला सेल से प्रधान आरक्षक रानू विश्वकर्मा एवं महिला आरक्षक मानसी तिवारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं।

टीकमगढ़ पुलिस का यह प्रयास समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और समान अवसरों की दिशा में एक सशक्त कदम है।

keyboard_arrow_up
Skip to content