सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के प्रभावी एवं समयबद्ध निराकरण के मामले में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा अक्टूबर माह की राज्यस्तरीय रैंकिंग में ऐतिहासिक रूप से निरंतर तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त कर हैट्रिक लगाई है ।

👉 पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा दैनिक रूप से सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा की गई एवं संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप थाना पुलिस बल की अथक मेहनत एवं प्रयास से निरंतर टीकमगढ़ पुलिस द्वारा सीएम हेल्पलाइन निराकरण की अक्टूबर माह की राज्यस्तरीय रैंकिंग में प्रदेश में तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।

👉 पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने सभी थाना /चौकी प्रभारियों को इस उपलब्धि का सेलिब्रेशन थाना /चौकी परिसर में थाना के समस्त पुलिस बल,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों,गणमान्य नागरिकों के साथ उत्साह से मनाने हेतु निर्देशित किया गया है ।

दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को विशेष समारोह का आयोजन प्रत्येक थाना स्तर पर किया गया, जिसमें थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं समस्त पुलिस बल एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।समारोह का वातावरण उत्साह, गर्व और उमंग से भरा रहा।

👉कार्यक्रम के दौरान—

* पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई के संदेश को पढ़कर सुनाया गया।
* अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिठाई वितरण कर बधाई दी गई।
* पुलिस कर्मियों ने यह संकल्प लिया कि वे जनता की सेवा और शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
* कई थानों में इस अवसर पर केक काटकर और सामूहिक फोटो खींचकर जश्न मनाया गया।

👉एसपी श्री मंडलोई ने कहा—
“यह सफलता प्रत्येक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी की कड़ी मेहनत और जनता के प्रति समर्पण का परिणाम है। टीकमगढ़ पुलिस का नाम अब पूरे प्रदेश में उदाहरण के रूप में लिया जा रहा है।”

इस अवसर पर पुलिस बल ने यह संकल्प भी लिया कि आने वाले समय में भी इसी प्रकार सेवा, सुरक्षा और विश्वास की भावना को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

keyboard_arrow_up
Skip to content