थाना खरगापुर (चौकी देरी) क्षेत्रांतर्गत घटित मंदिर चोरी की गंभीर घटना का पुलिस ने सफल खुलासा कर लिया है। दिनांक 12/10/2025 को फरियादी सोनू तिवारी निवासी ग्राम पचेर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि कुटी सरकार धाम मंदिर ग्राम पचेर से अज्ञात चोरों द्वारा 11-12 /10/2025 की रात्रि में किन्ही अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर से लगभग 50-60 पीतल के घंटे, इनवर्टर, बैटरी, एम्प्लीफायर मशीन, साउंड सिस्टम, चांदी का मुकुट, तीन प्लास्टिक कुप्पे तेल एवं दानपेटी से ₹35,000 नगद चोरी कर लिए गए हैं जिस पर थाना खरगापुर में अपराध क्रमांक 290/2025 धारा-331(4),305 बीएनएस का क़ायम किया गया ।
👉 घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा एवं एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खरगापुर एवं चौकी प्रभारी देरी सहित एक विशेष टीम गठित कर शीघ्र आरोपीगण की गिरफ्तारी एवं चोरी गए माल की बरामदी हेतु निर्देशित किया गया।
👉 पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र एवं साइबर सेल की तकनीकी सहायता से आरोपियों की पतारसी की गई तथा संभावित स्थानों पर दबिश देकर दिनांक 15/10/2025 को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
🔴 गिरफ्तार आरोपीगण:
1. राहुल पिता किलकोटी अहिरवार, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम नया चंद्रपुरा, थाना सिविल लाइन, छतरपुर
2. पुष्पेन्द्र उर्फ पुस्सु पिता रामनारायण मिश्रा, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम सौंरा, थाना ओरछा रोड, छतरपुर
3. अरशद पिता असगर मंसूरी, उम्र 28 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 14, संकट मोचन मोहल्ला, थाना सिविल लाइन, छतरपुर
4. जितेन्द्र उर्फ जीतू पिता भैयालाल कुशवाहा, उम्र 40 वर्ष, निवासी बाईपास रोड बंदियन मोहल्ला, थाना कोतवाली, छतरपुर
पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात स्वीकार की। उनके कब्जे से मंदिर से चोरी गया मशरूका बरामद किया गया है।
🔺बरामद सामग्री:
* लगभग 50–60 पीतल के घंटे
* इनवर्टर एवं बैटरी
* साउंड सिस्टम एवं एम्प्लीफायर मशीन
* दो प्लास्टिक कुप्पे तेल सहित
* चांदी का मुकुट
* नगद ₹8,430/-
* घटना में प्रयुक्त लाल रंग की अल्टो कार, कटर, लोहे की हथौड़ी एवं ग्राइंडर
🔺 कार्यवाही में सराहनीय भूमिका:
इस उत्कृष्ट कार्यवाही में थाना प्रभारी खरगापुर निरीक्षक अंबर सिंह सिकरवार, चौकी प्रभारी देरी उपनिरीक्षक चन्दन शाक्य, प्र.आर. अजय यादव, उप निरीक्षक मयंक नगाइच (साइबर सेल), प्रधान आरक्षक 273 रहमान खान (साइबर सेल), *आर. 621 अवनीश यादव, आर. 779 धर्मेन्द्र साहू, आर. रामसिंह यादव, आर. राजकुमार कुशवाहा, आर. विक्रम सिंह कोरी, आर. दीनदयाल कोंडर, आर. रजत दांगी (थाना कोतवाली) तथा आर. 574 दीपक अहिरवार (थाना मोहनगढ़) की भूमिका सराहनीय रही है।
👉 पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को नगद इनाम से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है ।